उत्तराखंड
उत्तराखंडः इस जिले में SSP ने किए इन निरीक्षकों के ट्रांसफर…
उत्तराखंड में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। उधमसिंह नगर से तबादले की खबर आ रही है। यहां एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के उददेश्य से जिले में चार निरीक्षकों के तबादले किये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के कोतवाल भारत सिंह को पीआरओ एसएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अब तक पीआरओ एसएसपी का काम देख रहे नीरज कुमार को साईबर सैल उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं साइबर सैल के प्रभारी सलाउद्दीन अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक का दायित्व संभालेगे। एसएसपी के वाचक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल को सितारगंज के नये कोतवाल के पद पर तैनाती दी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
											
																			