Connect with us

देहरादून में पुलिस मैराथन दौड़ का आयोजन, रूट रहेगा डायवर्ट…

उत्तराखंड

देहरादून में पुलिस मैराथन दौड़ का आयोजन, रूट रहेगा डायवर्ट…

Dehradun News: रविवार को ज्यादातर लोगों के घूमने का प्लान रहता है। अगर आप भी रविवार को घर से निकलने की सोच रहे है। तो ये खबर जरूर पढ़ लें। रविवार को  राजधानी में पुलिस मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस  अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून से रन फॉर यूनिटी के लिए तमाम तैयारियां की गई है। इस दौरान रूट भी डायवर्ट किया गया है। घर से रूट प्लान देख कर ही निकले।

10 लाख तक इनाम

ये मैराथन  10/ 21 किमी की होगी। बताया जा रहा है कि पुलिस लाईन आराघर टी जंक्शन आराघर चौक द्वारिका स्टोर सर्वे चौक यूकेलिप्टस चौक दिलाराम चौक ग्रेट वैल्यू (10 km U turn) कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn)से वापस होगी। इसके लिए 10 लाख तक का इनाम है। हजारों युवा इस दौड़ में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वरोजगार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिलाधिकारी

रूट डायवर्ट प्लान

1. रिस्पना से ईसी रोड़,प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जायेगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर,सहारनपुर चौक,घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं ।
2. धर्मपुर चौक,अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा ।
3. सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
4. एमकेपी,बुद्धा चौक,मनोज क्लीनिक,रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा ।
5. राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे ।
6. आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे ।
7. कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।
8. इन्द्रबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।
9. पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नई पहलः दून बासमती और पोषक आटा उत्पादों का भव्य शुभारंभ

पुलिस ने की ये अपील

बताया जा रहा है कि यह दौड़ यूनिटी के लिए तथा ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने हेतु हे तथा पिछले कुछ वर्षों से देहरादून शहर की विरासत का भाग बनती जा रही है। ऐसे में पुलिस ने समस्त देहरादून वासियो से अनुरोध किया है कि diverted प्लान का उपयोग करे तथा रविवार सुबह ट्रैफ़िक पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति… 
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top