Connect with us

मुख्य विकास अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण…

उत्तराखंड

मुख्य विकास अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण…

रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा सहित वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों ऐसा सुनिश्चित किए जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में चिकित्सालय प्रबंधन को सभी आवश्यक सुविधाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया। जिसमें मुख्यतः चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन थियेटर रूम तथा जच्चा-बच्चा वार्ड को विकसित करने की मांग रखी गई। इसके साथ ही चिकित्सालय के मार्ग में दुकानें बनाई गई हैं उन्हें चिन्हित कर हटाया जाना है। जिस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त खाली पड़ी भूमि को भी उपयोग में लाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस बार दिवाली के समय भी वायु गुणवत्ता में रहा उल्लेखनीय सुधार, तकनीक और जनसहयोग से मिली सफलता

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में प्राथमिक सुविधाओं को निरंतर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य उपकरणों सहित अन्य आवश्यक संयंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला 2025 का तीसरा दिन रहा आकर्षण का केंद्र

साथ ही चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की गहनता से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी व गार्ड की तैनाती करने व ओटी की छत रिपेयर किए जाने सहित लैब व अल्ट्रासाउंड आदि से संबंधित समस्या एवं सुझाव रखे गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य परिसर सहित ऑपरेशन थियेटर, पीएनसी वार्ड, डिस्पेंसरी व लेबर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का नियमित रूप से विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन*

वहीं बैठक में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के समीप स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की भी जानकारी से अवगत कराया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की भूमि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. आशुतोष, डॉ. निधि, डॉ. दीपाली, डीएल मंगवाल, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित अन्य चिकित्सा व अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top