Connect with us

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई…

उत्तराखंड

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई…

Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू संगम पर किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके बेटे गौरव दास व भाष्कर दास ने दी । पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी । वहीं उन्हें अंतिम विदाई देने जहां जन सैलाब उमड़ पड़ा तो इस दौरान सीएम धामी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने 6 दिसंबर 2025 को मनाया अपना 9वां दीक्षांत समारोह

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का सरयू – गोमती तथा विलुप्त सरस्वती नदी के संगम पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी , मंत्रियों में सुबोध उनियाल , सौरभ बहुगुणा , रेखा आर्या , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण समेत कपकोट विधायक सुरेश गड़िया आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । जिलाधिकारी अनुराधा पाल व एसपी ने भी पुष्पचक्र चढ़ाया ।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा,मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

बताया जा रहा है कि चंदन राम दास के निधन पर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। उनकी अंतिम यात्रा को देखते हुए बागेश्वर पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे। शव यात्रा के रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  जलता साल, बढ़ती कीमतें: 2025 में जलवायु आपदाओं ने दुनिया से छीने 120 अरब डॉलर

वहीं अब दास के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस पर लोगों की नजर टिक गई है। सबसे पहले नंबर दास की पत्नी पार्वती दास का हो सकता है। भाजपा दिवंगत नेताओं की पत्नियों को महत्व देती रही है। हालांकि नियमानुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर छह महीने के भीतर चुनाव होंगे। किसे दास का उत्तराधिकारी भाजुा बनाएगी, यह उसी (भाजपा) पर निर्भर रहेगा।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top