Connect with us

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अब मिलेंगे इतने रुपए, पढ़ें डिटेलेस…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अब मिलेंगे इतने रुपए, पढ़ें डिटेलेस…

Uttarakhand News: उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शासन द्वारा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति की योजना शुरू की जा रही है। सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अब हर महीने दो-दो हजार रुपए का वजीफा और सीएम की ओर से विशेष प्रोत्साहन के तौर पर एकमुश्त दस हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है।

50 फीसदी बालिकाएं होगी शामिल, कमेटी होगी गठित

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को सरकार ने सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की गाइड लाइन जारी कर दी है। इस छात्रवृत्ति के लिए उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से दो सौ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसमें 50 फीसदी बालिकाएं होंगी। इस नीति के तहत हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। डीएम के साथ इसमें सीडीओ, सीईओ, सीएमओ, जिला युवा कल्याण अधिकारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी चयन प्रक्रिया पर नजर रखेगी। विवाद की स्थिति में कमेटी का निर्णय ही अंतिम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र की एडवाइजरी लागू , सरकार की डॉक्टरों से अपील, बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखें डॉक्टर

इन खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी और टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को ये छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति उत्तराखंड के स्थायी निवासी खिलाड़ियों को ही मिलेगी और एक साल के लिए मान्य होगी। नए साल में छात्रवृत्ति को खिलाड़ी को दोबारा चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। खिलाड़ी की आयु की गणना एक जुलाई से की जाएगी। जो खिलाड़ी विभागीय, राज्य सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन खेल छात्रावास/स्पोर्ट्स कॉलेज में चयनित होकर सुविधा ले रहे हैं, उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। यानी वो सीएम प्रोत्साहन योजना में भाग नहीं ले सकते।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऐसे होगा खिलाडियों का चयन

पहले चरण में हर ब्लॉक से चार आयु वर्ग में राज्य सरकार की ओर से तय 10 विभिन्न खेलों में दो-दो बालक और दो बालिका खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। यह अनुपात नगर निगम क्षेत्र में होगा। नगर पालिका में यह संख्या एक-एक हो जाएगी। जबकि, चंपावत, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हर ब्लॉक में हर आयु और खेल वर्ग में पांच-पांच, नगर पालिका क्षेत्र में प्रति आयु एवं खेल वर्ग में तीन बालक और दो बालिका को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में छात्रवृत्ति के लिए अंतिम चयन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  जयकारों के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए मां यमुना मंदिर के कपाट
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top