Connect with us

दुर्घटना: पुल से हवा में उड़ती नजर आई बुलेट, एक कि मौत, मचा कोहराम…

उत्तराखंड

दुर्घटना: पुल से हवा में उड़ती नजर आई बुलेट, एक कि मौत, मचा कोहराम…

उत्तराखंड से सटे नजीबाबाद थाना क्षेत्र के भारत टॉकीज के निकट डिवाइडर से टकराई बुलेट बाइक पर सवार तीन लोग लगभग 30-35 फिट नीचे हवा में उड़ते हुए नीचे जा गिरे। इस हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

फ्लाईओवर से 30 से 35 फीट नीचे गिरी बाइक के भी नीचे गिरने के बाद परखच्चे उड़ गए। घटना से फ्लाईओवर के नीचे मेन सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और थोड़ी देर तक फ्लाई ओवर पर टंगी बाइक के कुछ ही देर बाद नीचे गिरने से उसकी चपेट में आकर सड़क पर खड़ा एक बुजुर्ग व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे को ना, खेल और ज़िंदगी को हां” – स्व. सौरभ भट्ट स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

जानकारी है कि गुरुवार की शाम जनपद कोटद्वार के कलालघाटी निवासी रजत, सौरभ व श्री राम नजीबाबाद में एक लगन समारोह से शिरकत कर लौट रहे थे कि, तभी इनकी बुलेट बाइक जैसे ही भारत टॉकीज के निकट डिवाइडर से टकराई तभी बाइक पर सवार तीनो फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिर पड़े। फ्लाईओवर से सड़क की ऊंचाई लगभग 30 से 35 फीट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  2030 तक भारत में 70% चौबीस घंटे स्वच्छ बिजली संभव, हर साल 9 हज़ार करोड़ की बचत

फिलहाल बाइक पर सवार तीनों लोगों को मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आनन-फानन में पुलिस के जरिए समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा राम को मृत घोषित कर दिया गया। उधर चिकित्सकों द्वारा अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एशियाई विकास बैंक सहायतित टिहरी झील एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top